कायमगंज/फर्रुखाबाद: कायमगंज में मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत मेजर एसडी सिंह नर्सिंग कॉलेज की जीएनएम की छात्रा निकेता (Student Niketa) को एक दिन के लिए कायमगंज क्षेत्राधिकारी (CO) का कार्यभार सौंपा गया।एसपी आरती सिंह के निर्देशन में इस पहल का उद्देश्य युवाओं को प्रशासनिक कार्यप्रणाली से परिचित कराना और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है।
कार्यभार संभालते ही ‘एक दिन की सीओ’ निकेता ने गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू किया।उन्होंने सीओ कार्यालय के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और कार्यालय की कार्यप्रणाली को समझा। आपको बता दें कि निकेता ने कारभार संभालते ही अपने दायित्वों का निर्वहन किया। आए हुए सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी। अधीनस्थों को निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए।


