– चारबाग रेलवे स्टेशन पर गूंजे नारे, कहा- रोजगार छीन रही है तकनीक
लखनऊ। राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कुलियों ने जोरदार प्रदर्शन कर ‘कुली ऐप’ और ट्रॉली प्रथा के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कुलियों ने भाग लिया और अपने पारंपरिक रोजगार पर मंडरा रहे खतरे को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे कुलियों का कहना है कि ‘कुली ऐप’ के जरिए निजी कंपनियों को स्टेशन परिसर में काम दिया जा रहा है, जिससे उन्हें काम नहीं मिल पा रहा। इसके साथ ही ट्रॉली प्रथा के बढ़ते चलन से यात्रियों को उनके काम की ज़रूरत ही महसूस नहीं हो रही, जिससे उनकी आजीविका संकट में आ गई है।
एक प्रदर्शनकारी कुली ने कहा:
“हम सालों से स्टेशन पर मेहनत कर रहे हैं, हमारे पहचान पत्र हैं, नंबर हैं, फिर भी हमें नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐप और ट्रॉली हमारी रोजी-रोटी छीन रहे हैं।”
कुलियों ने रेल अधिकारियों से मांग की कि—
कुली ऐप को तत्काल बंद किया जाए,
ट्रॉली सेवाओं पर प्रतिबंध लगे या सीमित किया जाए,
परंपरागत कुलियों को प्राथमिकता दी जाए,
रोजगार की सुरक्षा के लिए विशेष नीति बने।
प्रदर्शन के दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को थोड़ी देर के लिए असुविधा भी हुई। रेलवे प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
कुलियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।