काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में शनिवार की शाम को भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप के तेज झटके से लोगों में अफरातफरी मच गई और घरों से बाहर निकल आए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई। कुछ सेकेंड तक तेज झटके जारी रहे और घरों की दीवारें, खिड़कियां, सामान और दरवाज़े हिलते दिखे। खबरों के मुताबिक, अभी इस भूकंप में कोई जनहानि या भारी नुकसान नहीं हुआ है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बारे में जानकारी दी है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि, अफगानिस्तान में शनिवार शाम 4 बजकर 26 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 दर्ज की गई है। जमीन के अंदर इसकी गहराई 120 किलोमीटर थी। वहीं भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के काबुल के पास था। अफगानिस्तान भूगर्भीय विभाग और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी, जिसे उथला भूकंप माना जाता है और जिससे झटकों की तीव्रता अधिक महसूस की जा सकती है।
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1923697871372558698?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1923697871372558698%7Ctwgr%5Ea3945b0f91b842c671d749c7b552738f54f6be35%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.arthparkash.com%2Fafghanistan-earthquake-news-today-strong-tremors-felt
मालूम रहे कि, इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान में दो से 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं इसके बाद चीन में भूकंप आया था। इस भूकंप में खिड़कियां टूट सकतीं हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं। भूकंप के झटके राजधानी काबुल, कुंदुज और तकहार समेत कई उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में महसूस किए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ सैकंड तक महसूस किए गए। इस दौरान घरों की दीवारें, खिड़कियां और दरवाजे हिलते नजर आए।