24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

ओवरलोड वाहनों पर सख्ती: चार वाहन सीज, एक का चालान, 3.19 लाख जुर्माना वसूला

Must read

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों (overloaded vehicles) के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने राजेपुर और मोहम्मदाबाद क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कुल 3.19 लाख रूपये का जुर्माना वसूला (fine collected) गया।

राजेपुर थाना क्षेत्र में चलाई गई चेकिंग के दौरान चार ओवरलोड वाहनों को पकड़कर थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया। इन वाहनों पर कुल 2.10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं, मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में यातायात प्रभारी के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक ओवरलोडेड डंपर का चालान किया गया। इस डंपर पर 1.09 लाख रूपये जुर्माना तथा 70,000 रूपये का टैक्स अधिरोपित किया गया।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान जनहित और सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। ओवरलोडिंग पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article