26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर कड़े पुलिस प्रबंध

Must read

फर्रुखाबाद: श्रावण मास (Shravan month) के चतुर्थ सोमवार के अवसर पर जनपद के सभी प्रमुख घाटों एवं धार्मिक स्थलों पर कड़े पुलिस प्रबंध (Strict police arrangements) किए गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जनपदीय पुलिस द्वारा सतत निगरानी की गईं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है तथा पुलिस कर्मियों को लगातार गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के हवाले से बताया गया श्रावण मास में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा महिला पुलिस कर्मियों की भी विशेष तैनाती की गई है ताकि महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित महसूस करें। श्रद्धालुओं ने पुलिस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा की गई तैयारी से उन्हें पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article