सतर्क रहें, सजग रहें, सुरक्षित रहें – साइबर अपराधियों से खुद को बचाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (ADG) जोन लखनऊ की ओर से आम जनता के लिए एक अहम अपील जारी की गई है। बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए एडीजी ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में धोखाधड़ी के तरीके लगातार बदल रहे हैं, ऐसे में नागरिकों को जागरूक रहकर अपनी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करनी होगी।
एडीजी जोन लखनऊ ने कहा – “किसी भी अनजान कॉल, ओटीपी मांगने वाले मैसेज या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। अपने बैंक खातों की जानकारी, पासवर्ड या निजी विवरण किसी से भी साझा न करें।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करें।
एडीजी का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों और साइबर अपराधियों के जाल में न फंसे। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से जनजागरण अभियान भी चलाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश पुलिस का संदेश – “सतर्कता ही सुरक्षा है, जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें।