लखनऊ: संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा पर गठित न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) ने बताया कि आयोग की रिपोर्ट बेहद संवेदनशील है और इसका अध्ययन कर आगे की कार्रवाई (Strict action) की जाएगी।
रिपोर्ट में दंगों की साजिश, जनसांख्यिकीय बदलाव और अवैध गतिविधियों का उल्लेख है। सरकार रिपोर्ट को कैबिनेट में रखने के बाद विधानसभा में पेश करेगी। संजय प्रसाद ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।