– आउटसोर्सिंग कंपनी पर FIR, प्रशासनिक जांच के आदेश – असीम अरुण
लखनऊ: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोर्स कोऑर्डिनेटर्स (course coordinators) की भर्ती में सामने आई गड़बड़ियों को लेकर योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Aseem Arun) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आउटसोर्सिंग कंपनी पर FIR
समाज कल्याण मंत्री ने स्पष्ट किया कि भर्ती में लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी पाई गई आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पूरे मामले की प्रशासनिक जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
भर्ती घोटाले पर सरकार की सख्ती
असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह योजना मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरू की गई है, ऐसे में इसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि है।
आरक्षण पर कोई समझौता नहीं
मंत्री ने दो टूक कहा कि योगी सरकार आरक्षण के प्रावधानों को लेकर पूरी तरह सख्त है। भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों की अनदेखी या छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है। दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
पारदर्शिता सरकार की प्राथमिकता
सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए भर्ती प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाया जाएगा।


