फर्रुखाबाद: जिले में उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायतों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई (Strict action) की है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर कृषि विभाग की जांच टीम ने सिद्दीकी ट्रेडर्स ग़दनपुर कमालगंज के विक्रेता का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित (license suspended) कर दिया है।
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि जिले को इस सप्ताह पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एनपीके और सुपर खाद उपलब्ध कराई गई है। इसके बावजूद किसानों की शिकायतों पर छापेमारी की गई, जिसमें विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर उर्वरक देने की पुष्टि हुई। जांच में उर्वरक स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर में भी गड़बड़ी पाई गई।
कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए जिले में 14675 बोरी यूरिया, 16000 बोरी सुपर, 28120 बोरी एनपीके और डीएपी 33080 बोरी उपलब्ध है। उर्वरक पर्याप्त मात्रा में है, इसलिए किसी को अधिक दाम पर बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी।उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक खरीदते समय रसीद अवश्य लें और अधिक दाम वसूले जाने पर तुरंत कृषि विभाग या जिला प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कालाबाजारी में लिप्त पाए जाने पर किसी भी विक्रेता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।