31.2 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

Must read

– भू- माफियाओं को संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी – मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत सरकारी भूमि (government land) पर अवैध कब्जों (illegal encroachment) के खिलाफ सख्त अभियान शुरू हो गया है। इसी क्रम में मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सरोजनीनगर तहसील के हरिहरपुर ग्रामसभा में स्थलीय निरीक्षण कर अवैध कब्जों का जायजा लिया।

डॉ. रोशन जैकब द्वारा निरीक्षण के दौरान गाटा संख्या 851, 867, 869, 508 व 507 पर अवैध बाउंड्री वॉल निर्माण पाया गया, जिसे मण्डलायुक्त ने तत्काल ध्वस्त करने और भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने एलडीए को स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान तेज किया जाए और दोबारा निर्माण होने पर संबंधित प्रॉपर्टी डीलर पर FIR दर्ज की जाए।

मण्डलायुक्त ने बताया कि पूरे जनपद में नगर निगम व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सरकारी भूमि की पैमाइश, जीएस मैपिंग और टेगिंग की जा रही है। चिन्हित भूमि को संरक्षित कर उस पर सरकारी बोर्ड भी लगाए जाएंगे। उन्होंने चेताया कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article