फर्रुखाबाद: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्काउट गाइड के विक्रमादित्य ग्रुप में देश के विभाजन (Partition) को लेकर नुक्कड़ नाटक (Street play) का प्रदर्शन किया और विभाजन की विवेचना विषय का मंचन करते हुए इतिहास को दोहराने का काम किया।
पूर्बोतर रेलवे इज्जतनगर संघ के निर्देशानुशार विक्रमादित्य ग्रुप ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक कर यात्रियों 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया । नुक्कड़ नाटक में विक्रमादित्य ग्रुप लीडर उदय प्रताप सिंह ,प्रिंस अभिषेक कुमार ,चित्रेश सैनी, शशिकांत उपेंद्र, बृजेश कुमार ,विशाल पांडेय , अंश प्रताप सिंह, अविरल यादव सहित स्काउट ने भाग लिया।