– अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की कोर कमेटी गठन को लेकर 6 जुलाई को बैठक
नई दिल्ली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा संगठन की समीक्षा एवं कोर कमेटी गठन को लेकर आगामी 6 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होगी।
इस विशेष बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री जितेन्द्र सिंह करेंगे, जबकि संचालन सुखवीर भदौरिया एवं निहाल सिंह द्वारा किया जाएगा। बैठक के संयोजक पूर्व सैन्य अधिकारी बच्चन सिंह राणा होंगे, जो संगठन के पुराने और सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं।
बैठक का उद्देश्य संगठन की कार्यशैली की समीक्षा करते हुए उत्तरदायित्व और जबावदेही के आधार पर कोर कमेटी का गठन करना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, “संगठन में केवल उन्हीं लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी जो वास्तव में कार्य करने की क्षमता और निष्ठा रखते हैं।”
बैठक सीमित व्यक्तियों तक रखी गई है, जिसमें केवल 15 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। यह एक रणनीतिक निर्णय बताया गया है जिससे चर्चा सार्थक और लक्ष्य आधारित हो सके।
संयोजक सुखवीर भदौरिया ने बताया कि आमंत्रित सभी सदस्य अपने निजी व्यय पर ही रुकेंगे, जबकि बैठक स्थल व व्यवस्थाओं का खर्च संगठन वहन करेगा।
इस समीक्षा बैठक से यह उम्मीद की जा रही है कि संगठन को नई ऊर्जा व दिशा मिलेगी और क्षत्रिय समाज की सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी और प्रभावशाली होगी।