फर्रुखाबाद। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को चाँदपुर स्थित एसटीपी प्लांट परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद मुकेश राजपूत ने स्वयं पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में भाजपा संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेयी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास पांडे, कृष्ण मुरारी राजपूत, छोटे भाई इंजी. आनंद दीक्षित, शिवम मिश्रा, अमन बाथम सहित अनेक सम्मानित साथी मौजूद रहे।इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पौधारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य का आधार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी निभाए।