40.7 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

आजमगढ़ में दो समुदायों के बीच विवाद के बाद पथराव, 6 लोग घायल

Must read

आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के फारसटोला मोहल्ले में दो समुदायों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हिंसा भड़क उठी। पहले विवाद पुरानी रंजिश को लेकर शुरू हुआ, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों ने सड़कों पर आकर जमकर पथराव किया। हालात इतने बिगड़ गए कि घर के अंदर बैठे लोग भी असुरक्षित महसूस करने लगे, क्योंकि सड़कों से उठाकर घरों की तरफ भी ईंट-पत्थर फेंके जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की। चूंकि मामला दो समुदायों के बीच तनाव का था, इसलिए किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की चेतावनी दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article