हरदोई। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। प्रशासन की सख्ती के बावजूद हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षा में नकल कराने का बड़ा मामला सामने आया है। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरदोई के दो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की और लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाओं का बड़ा जखीरा बरामद किया।
प्रधानाचार्य के घर पर लिखी जा रही थीं हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षा की कॉपियां। जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज पर एसटीएफ ने की छापेमारी की, काफी संख्या में लिखी हुई कॉपियां बरामद, पांच लोग हिरासत में।
दो युवतियों समेत तीन सालवर गिरफ्तार, कुछ आरोपी मौके से फरार हैं। जिला प्रशासन ने इसे गंभीर अनियमितता करार दिया। डीएम ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रधानाचार्य दोषी पाए गए हैं।
कछौना थाना क्षेत्र के कटियामऊ गांव में हुई यह कार्रवाई। एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीम अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई से शिक्षा माफिया और नकल गिरोहों में हड़कंप मच गया है।