वाराणसी: यूपी की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने वाराणसी (Varanasi) में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों (smugglers) को लालपुर-पांडेयपुर थाना इलाके से धर दबोचा है। STF को इन दोनों के पास से 32 बोर के चार अवैध पिस्टल और सात मैगजीन बरामद हुई। ये दोनों मुंगेर से 15 हजार की पिस्टल खरीदकर 50 हजार रुपये में बेचते थे।
जानकारी के मुताबिक, लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बावनबीघा रिंग रोड अंडरपास से बीते गुरुवार को एसटीएफ ने दो अंतर्राज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किता गया है। एसटीएफ ने पकड़े गए आरोपियों में समर बहादुर सिंह उर्फ मोनू और भोला साव के पास से .32 बोर के चार अवैध पिस्टल और सात मैगजीन बरामद किये है। ये दोनों मुंगेर से 15 हजार की पिस्टल खरीदकर 50 हजार रुपये में पूर्वांचल समेत आसपास जिलों में बेचते थे।
एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों का खुलासा करते हुए बताया कि चौबेपुर के रामचंदीपुर का रहने वाला समर बहादुर सिंह उर्फ मोनू और बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर का रहने वाला भोला साव मुंगेर में बने हथियार खरीदकर पूर्वांचल समेत आसपास के जिलों में बेचते थे। मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) की सूचना पर एसटीएफ ने बीते गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि मुंगेर का तस्कर गोविंद साव अपने साथी भोला साव को हथियार देकर वाराणसी में मोनू को देने आ रहा है।
एसटीएफ ने जब दोनों से पूछताछ की तो मोनू ने बताया कि वह वाराणसी में टैक्सी चलाता था और एक अन्य चालक के माध्यम से गोविंद साव के संपर्क में आया। बीते वर्ष 2023 में चंदौली पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था और वह उत्तम सिंह के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी करता था।