लखनऊ: ओवरलोडिंग वसूली सिंडिकेट पर STF ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही परिवहन विभाग (transport department) के कई अधिकारी अचानक छुट्टी पर चले गए, जिसके बाद STF ने इन सभी को भी अपनी जांच के दायरे में शामिल कर लिया है। मड़ियांव थाने में दर्ज FIR में कई अधिकारियों के नाम सीधे शामिल हैं। इनमें ARTO प्रवर्तन ट्रांसपोर्टनगर राजीव बंसल नामजद हैं। इसके अलावा निम्न अधिकारी संदिग्ध परिस्थितियों में अवकाश पर चले गए हैं—
ARTO प्रवर्तन उन्नाव — संजीव सिंह,
ARTO प्रवर्तन उन्नाव — प्रतिभा गौतम,
ARTO प्रवर्तन रायबरेली — अंबुज,
ARTO प्रशासन बाराबंकी — अंकिता शुक्ला,
एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर — पुष्पांजलि गौतम शामिल हैं। एसटीएफ का कहना है कि ये अधिकारी ओवरलोडिंग के नाम पर वसूली करने वाले सिंडिकेट से जुड़े थे। उनकी वित्तीय गतिविधियों, प्रवर्तन रिकॉर्ड और नेटवर्क की जांच जारी है। जांच आगे बढ़ने के साथ और नाम सामने आने की संभावना है।


