कानपुर नगर से शाने आलम, अली उर रहमान, बृजेश और दिलीप को STF ने दबोचा
लखनऊ/कानपुर: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। STF टीम ने कानपुर नगर से अवैध गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों (smugglers) को गिरफ्तार (arrested) किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाने आलम, अली उर रहमान, बृजेश और दिलीप बताए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध मादक पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था। STF को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह का एक सक्रिय नेटवर्क कानपुर क्षेत्र में गांजा की तस्करी में जुटा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा, मोबाइल फोन, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
STF अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन की कड़ियों को खंगालने में जुटी है। इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। STF अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।