बलिया –उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) लखनऊ को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और दो तस्करों को धर दबोचा। इन तस्करों के कब्जे से 8 कुन्तल 26 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ।
बरामदगी इतनी बड़ी है कि बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और अन्य सामान भी जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इसकी डोर राज्य के बाहर तक फैली हुई है।
दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि इनके खुलासे से एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।