32.6 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार

Must read

पीलीभीत: विदेश भेजने के नाम पर आज कल लोग ठगी का कारोबार बना लिए है। बरेली STF की टीम ने पीलीभीत पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन करके दिल्ली (Delhi) के एक होटल में अपनी पहचान छिपा कर रह लाखों रुपये की ठगी का शिकार बनाने वाले 50 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।

विदेश भेजने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ पीलीभीत के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने कार्रवाई की थी। जिले भर के अलग-अलग थानों में 150 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हुए थे। मनोज कुमार भारती के खिलाफ पीलीभीत के अलग-अलग थानों में कुल पांच मुकदमे पंजीकृत हुए थे और आरोपी पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है।

पुलिस लाइन में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी अचानक फरार हो गया और पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली के होटल में नाम बदलकर रह रहा है। पीलीभीत की अमरिया थाना पुलिस, बरेली STF की टीम के साथ उनके ठिकाने पर पहुंच कर उत्तम नगर के एक होटल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी मनोज कुमार भारती होटल में मुकेश के नाम से रह रहा था। मनोज कुमार भारती पर 50 हजार रुपये का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया था। उन्होंने कहा कि लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला मनोज कुमार भारती नाम का एक आरोपी एसटीएफ और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली से पकड़ा गया और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article