29.8 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

सीरियल किलर सोहराब के पैरोल से फरार होने के बाद STF सक्रिय, गिरोह के 11 बदमाशों पर नजर

Must read

– STF ने पूछताछ कर जुटाया गिरोह का पूरा ब्योरा, यूपी-दिल्ली में 22 मुकदमों में वांछित है सोहराब

लखनऊ। सीरियल किलर सोहराब के पैरोल से फरार होने के मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। अब स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उसके गिरोह में शामिल 11 शातिर बदमाशों पर निगरानी तेज कर दी है। इन सभी से पूछताछ की जा चुकी है और उनका पूरा आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

STF के सूत्रों के अनुसार, सोहराब के नेटवर्क को खंगालने में जुटी टीम को कई अहम सुराग मिले हैं। गिरोह में शामिल बदमाशों के मोबाइल लोकेशन, पुराने कॉल रिकॉर्ड और लेन-देन की जानकारी एकत्र की जा रही है। माना जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग सोहराब को फरार कराने और उसके छिपने में मदद कर सकते हैं।

बता दें कि सोहराब पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के विभिन्न थानों में करीब 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, रंगदारी, और अपहरण जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। जेल में बंद सोहराब को कुछ दिनों की पैरोल पर छोड़ा गया था, लेकिन इसके बाद वह फरार हो गया। अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस और STF की संयुक्त टीमें अब उसकी तलाश में विभिन्न शहरों में दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही सोहराब को फिर से पकड़ लिया जाएगा और उसके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article