– संकिसा में बस स्टेशन की मांग तेज, मंत्री बोले—जल्द जारी होगा सहमति पत्र
लखनऊ/फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले के संकिसा क्षेत्र में शीघ्र बस स्टेशन (bus station) बनाए जाने की मांग को लेकर सांसद मुकेश राजपूत ने मंगलवार को लखनऊ (Lucknow) में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (Transport Minister) से मुलाकात की। इस दौरान अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य एवं टाउन एरिया नगरपालिका संकिसा अध्यक्ष पति राहुल राजपूत भी उनके साथ मौजूद रहे।
परिवहन मंत्री ने बातचीत में बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी का प्रस्ताव विभाग को प्राप्त हो चुका है और इस पर जल्द ही सहमति पत्र जारी किया जाएगा। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि फर्रुखाबाद के प्रस्तावित नए बस स्टेशन का नाम राष्ट्र नायक के नाम पर रखा जाएगा, जिसकी पुष्टि सरकार ने पहले ही कर दी है।
बस स्टेशन निर्माण को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय नेता राघवेन्द्र सिंह ‘राजू’ द्वारा भेजे गए पत्र पर राज्य सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है और कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू की जाएगी। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि यह क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग है और सरकार इस दिशा में ठोस निर्णय ले चुकी है।