34.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

खो खो के विकास के लिए प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न

Must read

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में खो खो (Kho Kho) के उत्कृष्ट खिलाड़ी मुकेश कुमार को उनकी विशिष्ट उपलब्धियां के लिए सम्मानित किया गया और पूरे प्रदेश से लखनऊ कानपुर प्रयागराज फतेहपुर उन्नाव प्रतापगढ़ सुल्तानपुर शाहजहांपुर देवरिया गोरखपुर वाराणसी बरेली मुरादाबाद बागपत अमरोहा हापुर सिद्धार्थ नगर मेरठ गाजियाबाद आगरा रायबरेली जौनपुर गाजीपुर बाराबंकी अलीगढ़ अयोध्या आजमगढ़ बस्ती झांसी जालौन सहारनपुर समेत 48 जनपदों ने खो-खो के विकास के दृष्टिगत बैठक (State level meeting) की।

उत्तर प्रदेश को जल्द से जल्द खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्रदान करने की अपील की अध्यक्षता डॉ एके गुप्ता ने और संचालन लक्ष्मीकांत शुक्ला ने किया। उत्तर प्रदेश के चीफ कोऑर्डिनेटर राकेश सिंह बीएसए अलीगढ़ ने सभी जनपदों से आए हुए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जनपद स्तर और प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों के साथ-साथ तकनीकी शिवरों को आयोजित करने और प्रतिभा करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में खो-खो के राज्य समन्वयक लक्ष्मण एवार्डी रविकांत मिश्रा, विपिन बिहारी राय, शिवानंद नायक, अशोक त्रिपाठी, नरेंद्र त्यागी, अजीत यादव, प्रकाश मिश्रा, रोहित कश्यप, भूपेंद्र सिंह, डा प्रवीण कुमार, धीरेंद्र वर्मा रविंद्र गुर्जर नृपेंद्र सिंह परिहार अवधेश सारस्वत सुषमा सिंह अवनीश कुमार सत्य प्रकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में खो खो प्रेमी मौजूद रहे केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में ध्वनि मत से खो-खो के विकास और उत्थान का आह्वान किया गया। 14 से 16 नवंबर को गाजीपुर में जूनियर स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जो पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article