32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह पलवल में सम्पन्न

Must read

– डॉ. इन्दु बंसल की अध्यक्षता में 100 से अधिक पत्रकार हुए सम्मानित

– भूषण ओहलियान बने पलवल जिला अध्यक्ष

पलवल/चंडीगढ़: देवऋषि नारद जयंती के पावन अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पलवल जिला इकाई द्वारा सोमवार को राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संघ की प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. इन्दु बंसल ने की। कार्यक्रम में हरियाणा के लगभग सभी जिलों से पहुंचे सैकड़ों पत्रकारों को पटका, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. इन्दु बंसल ने कहा कि संघ ‘मैं नहीं, हम’ की नीति पर काम करता है। उन्होंने बताया कि यह राज्य स्तरीय दूसरा पत्रकार सम्मान समारोह है, इससे पूर्व 5 जनवरी 2025 को करनाल में भी एक समारोह आयोजित हो चुका है, जिसमें 250 से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि संघ पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा हरियाणा में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात की जाएगी।

डॉ. बंसल ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पत्रकारों को निर्भीक पत्रकारिता करनी चाहिए और तथ्यों पर आधारित खबरों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब देवऋषि नारद जी की परंपरा के संवाहक हैं और उन्हीं के आदर्शों पर चलकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
पलवल इकाई का गठन, भूषण ओहलियान बने जिला अध्यक्ष

कार्यक्रम के दौरान पलवल जिले की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। वरिष्ठ पत्रकार भूषण ओहलियान को पलवल का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी कार्यकारिणी में शामिल

जिला संरक्षक: प्रवीण आहूजा, राजकुमार भाटिया,
महासचिव: वीरेंद्र शर्मा,
कोषाध्यक्ष: निकुंज गर्ग,
वरिष्ठ संगठन सचिव: अशोक सरदाना,
संगठन सचिव: कृष्ण कुमार छाबड़ा
प्रचार सचिव: महेश बडगुजर
सह सचिव: सौरभ वर्मा
मीडिया प्रभारी: कमलकांत शर्मा
मीडिया संगठन सचिव: अलका
टेक्निकल प्रभारी: लाल सिंह देशवाल रहे।

इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राकेश गर्ग, दीपक तेवतिया, करतार, सतवीर, गौरव गोयल और अजय कुमार को नामित किया गया है।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में विशेष रूप से पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला के सुपुत्र दिव्यंका मंगला, एडीजी (पीआईबी, आरएनआई, सीबीसी) राजेन्द्र चौधरी, जिला परिषद पलवल की चेयरपर्सन प्रतिनिधि रेखा नरेंद्र, वाइस चेयरमैन उमेश गदराना, जिला परिषद फरीदाबाद के धर्म चौधरी, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, नगर परिषद होडल के चेयरमैन प्रतिनिधि इंद्रेश शिशपाल और नगरपालिका हथीन की चेयरपर्सन प्रतिनिधि रेनुलता सुमित सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश आहूजा, प्रदेश संरक्षक डॉ. डीएल मल्होत्रा, प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल एवं सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर के पत्रकार शामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article