26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

राज्य हज समिति के सदस्य ने जागरूकता शिविर मे सुनी समस्याएं

Must read

उरई,जालौन: उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति (State Haj Committee) के सदस्य मंगलवार को जिले के मुख्यालय स्थित मदरसा दारुल उलूम बरकातिया में पहुंचे। जहां जागरूकता शिविर (awareness camp) मे लोगो की फरियाद सुन उनका निस्तारण कराने एवं मुस्लिम धर्म गुरुओं से हज यात्रा पर जागरूकता फैलाने की बात कहीं। बता दे कि मंगलवार की दोपहर उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य कमरुद्दीन जुगनू भाई मदरसा दारुल उलूम बरकातिया पहुंचे।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियो एवं अन्य के साथ समीक्षा बैठक किया। इसके बाद उन्होंने जिले के मुस्लिम धर्म गुरूओं एवं मौलवियों के साथ जागरूकता शिविर मे समस्याओं को सुना। मदरसा प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम हज यात्रा-2025 की समीक्षा एवं आगामी हज यात्रा-2026 के प्रचार-प्रसार एवं उसकी तैयारियों तथा सरकार की ओर से की जा रही हज यात्रा सम्बन्धी अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। श्री जुगनू भाई ने वर्ष 2025 में जिले से लगभग 40 जायरीनों के हज यात्रा पर जाने से चिंता व्यक्त की।

लगभग 10 वर्षो से हज ट्रेनर की भूमिका निभा रहे मदरसा दारुल उलूम बरकातिया के प्रधानाचार्य शमसुल कमर ने जागरूकता शिविर में प्रतिभाग कर रहे श्रोताओं को हज यात्रा सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। इससे पहले हाफिज अजीज रजा ने कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से की। इसके बाद हज कमेटी के सदस्य कमरुद्दीन जुगनू भाई व उनके साथ आएं लोगो का मदरसे के अध्यक्ष व शहर इमाम हाफिज मंजूर बरकाती, शाही इमाम हाफिज फिरोज अली रहमानी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसे के मैनेजर व सदर इमाम हाफिज जमील कादरी एवं संचालन डॉ. रेहान सिद्दीकी ने किया। इस दौरान हाजी मुबीन चिश्ती, हाजी अहमद हुसैन, कारी रियाज, कारी अब्दुल कुद्दूस, कारी इरफ़ान, हाजी मिर्जा साबिर वेग,अलीम सर, शिक्षक शादाब खान, साजिद खान, इरशाद खान आदि उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article