23.9 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस और बढ़ा डीए, पेंशनरों को भी राहत

Must read

लखनऊ: केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों (State employees) और पेंशनरों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, राज्य के करीब 15 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम धनराशि 7,000 रुपये तय की जा सकती है। वहीं, सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 55 फीसदी से बढ़ाकर 58 फीसदी किया जाएगा।

राज्य में बोनस पाने वाले अराजपत्रित कर्मचारी, वर्कचार्ज व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या लगभग 14.81 लाख है। दीपावली से पहले इन सभी को बोनस का लाभ मिलेगा। इससे सरकार के खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

सातवें वेतनमान से आच्छादित लगभग 16 लाख राज्यकर्मी, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी अब 58 फीसदी डीए का लाभ उठा सकेंगे। पहले यह दर 55 फीसदी थी। हालांकि पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए डीए वृद्धि की घोषणा बाद में की जाएगी।

लगभग 12 लाख पेंशनरों को भी इस फैसले का सीधा लाभ मिलेगा। उनके लिए महंगाई राहत (डीआर) की दर बढ़ाई जाएगी, जिससे वे दिवाली से पहले अतिरिक्त आर्थिक राहत महसूस करेंगे। माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार का यह फैसला त्योहार से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को आर्थिक मजबूती देगा और बाजार में रौनक बढ़ाने का काम करेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article