28.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

स्टाफ नर्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर लगाए गंभीर आरोप

Must read

सुल्तानपुर: कुमारगंज संयुक्त चिकित्सालय में तैनात स्टाफ नर्स (Staff nurse) सीमा श्रीवास्तव ने आत्महत्या (suicide) कर ली। इस घटना के बाद से चिकित्सालय और इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की खबर लगते है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्टाफ नर्स सीमा श्रीवास्तव की आत्महत्या खबर से पूरा परिवार सहम गया है। परिजनों अमेठी के कोरारी निवासी मेडिकल स्टोर संचालक (medical store operator) पर गंभीर आरोप लगाया है।

परिजनों का आरोप है कि अमेठी के कोरारी निवासी मेडिकल स्टोर संचालक अमित सिंह ने नशीली दवाएं देकर अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर मानसिक उत्पीड़न किया था जिसके बाद सीमा ने दर्दनाक कदम उठाया। पति भूपेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपी ने सीमा की सर्विस पर लोन स्वीकृत कराकर पैसे भी हड़प लिए और जान से मारने की धमकियां देता रहता था।

घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद पुलिस हत्या के पीछे का असली कारण पता लगाने में जुट गई और परिजनों के आरोप पर भी पुलिस जांच करना शुरू कर दिया है। आरोप है कि, पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, लेकिन एसपी सुल्तानपुर के हस्तक्षेप के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article