👉 मैत्री क्रिकेट मैच में एसएस कालेज के अंकित अवस्थी मैन ऑफ द मैच।
शाहजहांपुर। फिट इंडिया अभियान के तहत एसएस कालेज का एसपी इलेवन के मध्य एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें एसएस कालेज ने एसपी इलेवन को शिकस्त देकर ट्राफी (Trophy) पर कब्जा किया। मैच से पूर्व पुलिस अधीक्षक राजेश एस तथा एसएस कालेज प्रबन्ध समिति सचिव डॉ०अवनीश मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस बीच टाॅस के लिए सिक्का उछाला गया। एसपी इलेवन के टीम के कप्तान सीओ पंकज पंत ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। एसपी इलेवन की टीम मात्र 12.2 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
एसपी इलेवन टीम की ओर से रजत सिरोही ने 2 छक्कों व एक चौके के साथ 13 गेदों पर 18 रन बनाए। जबकि एसपी इलेवन के रवि ने 16 रनों का योगदान दिया। एसएस इलेवन की ओर से अंकित अवस्थी ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो अनिल ने एक ओवर में एक रन देकर हैट्रिक तीन विकेट लेकर खेल का रुख ही बदल दिया।
इधर डॉ०प्रमोद यादव की कप्तानी में बल्लेबाजी करने उतरी एसएस कालेज की टीम ने 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। एसएस कालेज की ओर से अंकित अवस्थी ने 39 गेंदों पर 42 रन बनाकर जीत की ओर कदम बड़ा दिए। यही कारण रहा कि अंकित अवस्थी को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ दी मैच चुना गया। एसपी इलेवन की ओर से ललित ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए।
मैत्री क्रिकेट मैच की समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस तथा एसएस कालेज प्रबन्ध समिति सचिव डॉ०अवनीश मिश्रा, प्राचार्य प्रो०आरके आजाद, एसएस लाॅ कालेज के प्राचार्य डॉ०जीएस ओझा ने विजयी टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कहा कि इस तरह के मैत्रीपूर्ण खेल आयोजन न केवल आपसी सद्भाव एवं सौहार्द को बढ़ाने का काम करते है वहीं हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में फिट रहने की प्रेरणा भी देते हैं। मैच का संयोजन एसएस कालेज के खेल विभागाध्यक्ष डॉ०अजीत सिंह चारग ने किया। मैच की शानदार कमेन्ट्री मयूर खन्ना ने की। इस दौरान संदीप अवस्थी, डॉ०रामनिवास गुप्ता, शिव ओम शर्मा, सुयश सिन्हा, डॉ०आलोक कुमार सिंह, डॉ०प्रमोद यादव, डॉ०प्रांजल शाही, पवन यादव सहित तथा पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।