फर्रुखाबाद। श्रीराम नगरिया मेला के सांस्कृतिक पंडाल में डीएसबीडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति और आध्यात्मिक गीतों पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह थे, जबकि प्रधानाचार्य अनिल सिंह गहरवार, गांधी विचार मंच के संस्थापक दिनेश प्रकाश सिंह अन्नू और जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला गाइड कैप्टन भारती मिश्रा ने किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य विभोर सोमवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी केवल एक दिन में की गई थी। बच्चों ने नित्या, अभिलाषा, ज्योति, सूरज, और आकांक्षा जैसे छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित शिक्षाप्रद नाटकों की प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया। विशेष रूप से, जब बच्चों ने वाल विवाह पर नाटक प्रस्तुत किया, तो समस्त श्रोताओं की आँखों में आंसू आ गए। अनिल सिंह गहरवार ने विद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि बच्चों को संस्कारित होना चाहिए, और यह संस्कार डीएसबीडी स्कूल के बच्चों में स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं। दिनेश प्रकाश सिंह अन्नू ने भी बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और कहा कि देश का विकास केवल शिक्षा से संभव है। वैभव सोमवंशी, संस्था के चेयरमैन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था हमेशा बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है, ताकि वे अपनी संस्कृति और सभ्यता के प्रति समर्पित रहें। सुधार कुशवाहा, जिला स्काउट मास्टर ने बच्चों को स्काउट ट्रेनिंग देने का वादा किया और उनकी प्रस्तुति की सराहना की।
श्रीराम नगरिया मेला में बच्चों ने पेश किया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
![2a7cec4c-70d6-45b4-be4b-cc66f81c3b8f](https://youthindiatoday.com/wp-content/uploads/2025/02/2a7cec4c-70d6-45b4-be4b-cc66f81c3b8f-1068x801.jpg)