लखनऊ / मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव (shree Krishna Janmashtami) पर ब्रज क्षेत्र (Braj Bhoomi) भव्य तैयारियों के साथ सज चुका है। 16 अगस्त 2025 को मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना और गोकुल में होने वाले इस आयोजन में इस वर्ष 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। तीन दिवसीय इस महाउत्सव में छोटे-बड़े मंचों पर लगभग 1,000 कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें पारंपरिक झांकियां, लोक नृत्य और भजन संध्या शामिल होंगी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में ब्रज क्षेत्र को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी के रूप में सजाया जा रहा है। मथुरा की गलियों से लेकर वृंदावन और बरसाना तक शोभायात्राओं, दीप सज्जा, रंगोलियों और फूलों से सजे मंदिरों का अनुपम दृश्य भक्तों और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करेगा।
इस अवसर पर राई, कच्छी घोड़ी और गुजरी नृत्य जैसी लोक कलाओं के साथ राजस्थान और हरियाणा के कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। इस्कॉन और बरसाना के राधा रानी मंदिर की भजन मंडलियां भक्ति संध्या में भजन और कीर्तन से माहौल को भक्तिमय बनाएंगी।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम के अनुसार, जन्माष्टमी न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह ब्रज की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत को दुनिया तक पहुंचाने का अवसर भी है। बेहतर पर्यटक सुविधाओं के साथ यह महोत्सव श्रद्धालुओं को भक्ति, आनंद और अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव से भर देगा।