26 C
Lucknow
Wednesday, November 5, 2025

खेल दिवस: ताइक्वांडो व कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सीपी ग्लोबल ने मारी बाजी

Must read

फर्रुखाबाद: खेल दिवस (Sports Day) के उपलक्ष्य में ताइक्वांड जूनियर बालक वर्ग कबड्‌डी प्रतियोगिता (Taekwondo Junior Boys Category Kabaddi Competition) का आयोजन ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में कराया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नागेन्द्र सिंह राठौर एवं संजय कुमार बंसल नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराकर शुभारम्भ किया गया। क्रीड़ाधिकारी के द्वारा अतिथि को माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में 14 बालक टीमों एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 79 बालिका खिलाड़ियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता के समापन पर सांसद मुकेश राजपूत , फतेहचन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा,, डी०एस० राठौर भाजपा जिला महामंत्री एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा हॉकी, ताइक्वांडो एवं कबड्‌डी प्रतियोगिता में विजेता/उपविजेता एवं खेल निर्णायकों को पुरस्कार वितरण किया गया। क्रीड़ाधिकारीके द्वारा अतिथि को पटिका ओढ़ाकर एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

लीग माचो में 12 मैच हुए जिनमें में फाइनल मैच सीपी ग्लोबल ए टीम (23 पाइन्ट) बनाम नवाबगंज टीम (15 पाइन्ट) के बीच हुआ। जिसमें सीपी ग्लोबल ए टीम 08 पाइन्ट से विजेता एवं नवाबगंज टीम उप विजेता बने।कबड्‌डी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में कुलदीप कुमार यादव सचिव जिला कबड्‌डी एसोसिएशन , सुभाष चन्द्र, अरूण कुमार, सुनील पाल, विमलेश कुमार, अभिषेक शाक्य, सपना यादव, अभिषेक पाल, अतुल कटियार, अतीत यादव एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सनी दिवाकर, आदित्य राठौर, रूबी, दीपान्जली, उपासना, सिमरन कन्नौजिया, रशिका यादव, निकिता दूबे, मुस्कान राजपूत, श्रद्धा त्रिपाठी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सुशांत गुप्ता अ०का० ताइक्वांडो प्रशिक्षक, अर्जुन विक्रम सिंह, अमित चौहान प्रबन्धक सीपी ग्लोबल एकेडमी सकवाई, प्रदीप जायसवाल, वैभव सोमवंशी, आशीष सक्सेना के साथ स्टेडियम के समस्त कर्मचारियों का सहयोग मिला। 31 अगस्त को “संडे ऑन साइकिल” एवं “फिट इण्डिया रैली” कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 08:00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article