27.4 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

खेल दिवस: खेलों से सुधरता है हम सभी का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य

Must read

फर्रुखाबाद: मेरा युवा भारत,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस (national sports day) के अवसर पर एस आर एस ग्लोबल स्कूल माधौपुर में खेलकूद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिला युवा अधिकारी (District Youth Officer) शेखर रस्तोगी ने बताया कि प्रतिवर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाता है। जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस,खेल परंपराओं के सम्मान में बनाए जाने वाला एक दिवस है। खेलों के द्वारा न सिर्फ हमारी शारीरिक क्षमता का विकास होता है बल्कि हम मानसिक रूप से भी विकसित होते हैं एवं सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। खेलों के द्वारा युवाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता है।

वर्तमान समय में हम सभी आधुनिक युग के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं परंतु अपनी संस्कृति और अपनी परंपरा को भूलते जा रहे हैं। वर्तमान समय में बच्चे अधिकतर समय मोबाइल में व्यर्थ करते हैं और शारीरिक रूप से विभिन्न रोगों से पीड़ित हो जाते हैं।यदि प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति शारीरिक कार्य करें तो वह पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना वाजपेई ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही बडा महत्व है। चाहे बच्चा हो युवा हो या बुजुर्ग कोई भी अपने स्तर से खेल को अपने जीवन में अपना सकता है। खेल खेलने से रचनात्मक वृद्धि का विकास होता है ।एक नई ऊर्जा का संचार होता है।प्रशिक्षक श्री रोहित दीक्षित जी ने कहा कि जिस तरह से हम विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं उसी तरह से हम सभी को खेलों के प्रति भी कुछ समय देना चाहिए।

इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी युवाओं एवं अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया पीटीआई कुलदीप शर्मा के द्वारा बच्चों को कबड्डी, खो-खो व अन्य खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष हिमांशु भारद्वाज,स्वयंसेवक मीना कटियार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article