फर्रुखाबाद: दुर्गा नारायण डिग्री कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान (drug de-addiction campaign) के अंतर्गत हुए कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने नशे से होने वाले प्रभावों ,आर्थिक प्रभावों और शारीरिक प्रभावों तथा परिणाम पर विशद चर्चा की और नशे की आदत को छोड़ने का आवाहन किया। भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अमीन ने सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ (oath) दिलाई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मनोज गर्ग ने नशा खोरी और उसे होने वाली हानियां पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उनके निर्देशन में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक बड़े तादाद में छात्राएं और स्टाफ के लोग मौजूद रहे और सभी ने किसी भी प्रकार के बेसन और नशे से मुक्ति की शपथ ली।


