फर्रुखाबाद/कमालगंज: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (Chhatrapati Shahuji Maharaj University, Kanpur) की विशेष पूरक परीक्षा (Special supplementary examination) आगामी 6 अक्टूबर से जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी और प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ आधारित रहेंगे। इस विशेष पूरक परीक्षा के लिए एलवाई डिग्री कॉलेज कायमगंज और आरपी डिग्री कॉलेज कमालगंज को केंद्र बनाया गया है।
एलवाई डिग्री कॉलेज कायमगंज में कुल 38 कॉलेजों के छात्र परीक्षा देंगे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों का विवरण अभी आना बाकी है। वहीं, आरपी डिग्री कॉलेज कमालगंज में मुख्यालय के बद्रीविशाल कॉलेज, डीएन कॉलेज, एनएकेपी, भारतीय महाविद्यालय, कन्नौज के पीएसएम कॉलेज और गौतम बुद्ध महाविद्यालय सहियापुर सहित 9 कॉलेजों के छात्र परीक्षा देंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.पी. चौरसिया ने शिक्षकों संग बैठक कर परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
परीक्षा कार्यक्रम स्नातक (बीए, बीएससी) पंचम सेमेस्टर का प्रथम प्रश्नपत्र 6 अक्टूबर को सुबह 9 से 10:30 बजे तक और द्वितीय प्रश्नपत्र 8 अक्टूबर को इसी पाली में होगा। स्नातक (बीए, बीएससी) षष्ठम सेमेस्टर का प्रथम प्रश्नपत्र 6 अक्टूबर को सायं 3 से 4:30 बजे तक और द्वितीय प्रश्नपत्र 8 अक्टूबर को इसी पाली में होगा। परास्नातक (एमए, एमएससी) तृतीय सेमेस्टर का प्रश्नपत्र 6 अक्टूबर को दोपहर 12 से 1:30 बजे तक और चतुर्थ सेमेस्टर का प्रश्नपत्र 8 अक्टूबर को दोपहर 12 से 1:30 बजे तक होगा। 9 अक्टूबर को पाठ्य सहगामी क्रियाओं का प्रश्नपत्र होगा।दोनों परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा और अनुशासनात्मक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा सके।