लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार 16 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश विधान सभा (UP Legislative Assembly ) का विशेष सत्र आयोजित करने की घोषणा की है।
यह विशेष सत्र सुबह 11:00 बजे से विधान भवन, लखनऊ में आयोजित होगा। अधिसूचना के अनुसार, यह सत्र संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) के तहत प्रदेश की जनता के हित में राज्यपाल द्वारा बुलाया गया है। इस सत्र में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और विचार-विमर्श होने की संभावना है।
राज्यपाल ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि सत्र के आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न किया जाए और जनता के हित से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए।
सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अधिसूचना को उत्तर प्रदेश के सरकारी गजट में प्रकाशित किया जाए। साथ ही, संबंधित विभागों और अधिकारियों को इसकी प्रतियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इस विशेष सत्र के दौरान सरकार द्वारा नई नीतियों और विकास कार्यों पर चर्चा किए जाने की संभावना है। सत्र के एजेंडे को लेकर विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तैयारियां तेज हो गई हैं।