गौशाला में व्यवस्थाओं की सराहना, पुल निर्माण कार्य को बताया मानक अनुरूप
कमालगंज/फर्रुखाबाद: जिले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शनिवार को विशेष सचिव राजेश कुमार प्रजापति ने कमालगंज (Kamalganj) का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले कान्हा गौशाला (Kanha Gaushala) का औचक निरीक्षण किया, जहां गायों के रखरखाव, भूसा, दाना, पानी और सफाई की व्यवस्थाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान हरा चारा उपलब्ध न होने पर उन्होंने गंभीर नाराजगी जताई।
गौशाला प्रभारी श्याम कुमार द्वारा विशेष सचिव को पूरे प्रबंधन की जानकारी बिंदुवार दी गई। सचिव ने भूसा-दाना स्टॉक रजिस्टर को गोदाम से मिलान भी कराया। इस दौरान विशेष सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गायों को समय से चारा और पानी उपलब्ध कराया जाए। श्याम कुमार ने बताया कि ट्रैफिक जाम के कारण हरा चारा समय से नहीं पहुंच पाया था, लेकिन निरीक्षण के दौरान चारा पहुंच गया, जिससे सचिव ने संतोष जताया और श्याम कुमार की पीठ थपथपाकर उनकी कार्यशैली की सराहना की।
इसके बाद विशेष सचिव ने मड़ैयन घाट पर निर्माणाधीन गंगा नदी पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त सीमेंट और सरिया की गुणवत्ता की जांच की और निर्माण कार्य से संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य पूरी तरह से मानक के अनुसार हो रहा है और जल्द ही एप्रोच रोड का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। पिलर निर्माण कार्य समय से पहले पूरा होने की संभावना है। उन्होंने पुल निर्माण में लगी ठेकेदार टीम की भी प्रशंसा की। मीडिया से बातचीत में विशेष सचिव ने बताया, “निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तेज़ी से हो रहा है, पुल पूरा होते ही इसे जनता के आवागमन के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।”
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक महकमे में हलचल दिखी। मौके पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार, पशु चिकित्सक अनुज दुबे, क्लर्क कुलदीप दुबे, खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, सीओ अमृतपुर अजय वर्मा और थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।