फर्रुखाबाद: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत घोषित विशेष अभियान दिवस शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी
(DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय सकबाई, विकास खंड मोहम्मदाबाद, तथा प्राथमिक विद्यालय तकीपुर (Takipur) स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) से मतदान सूचियों से संबंधित गणना प्रपत्रों को पूरी सावधानी से भरकर समय पर फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी प्रविष्टियों को अद्यतन करना अनिवार्य है।
डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मतदाता सूची के संशोधन, नए नाम जोड़ने, त्रुटियों के निराकरण और फॉर्मों की फीडिंग प्रक्रिया को तेज गति से पूरा करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि अभियान जनता की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।


