28 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

जलभराव निस्तारण और स्वच्छता पर विशेष जोर, वार रूम में हुई नगर निगम की समीक्षा बैठक

Must read

लखनऊ: लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में जलभराव की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए नगर निगम (Municipal Corporation) की ओर से स्मार्ट सिटी स्थित वार रूम में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने की। बैठक में प्रभारी अधिकारी विकास सिंह, सह प्रभारी अधिकारी अभिनव वर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इस समीक्षा बैठक में शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव, नालों की सफाई, पंपिंग मशीनों की कार्यप्रणाली और त्वरित शिकायत निस्तारण की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जोनल टीमें फील्ड में सक्रिय रहें और टोल-फ्री नंबर 1533 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का रियल टाइम मॉनिटरिंग* करते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन स्थानों पर बार-बार जलभराव की स्थिति बनती है, वहां स्थायी समाधान के लिए अभियंत्रण विभाग द्वारा विशेष योजना तैयार कराई जाएगी।

स्वच्छता व्यवस्था पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बारिश के दौरान सड़क किनारे जमा गंदगी, कचरे के ढेर और नालियों की सफाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए, ताकि संक्रमण और दुर्गंध जैसी समस्याओं से लोगों को राहत मिल सके। अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और जलमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है, जिसके लिए सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय और त्वरित कार्रवाई आवश्यक है।

प्रभारी अधिकारी विकास सिंह और सह प्रभारी अभिनव वर्मा ने भरोसा दिलाया कि वार रूम से लगातार फील्ड टीमों की निगरानी की जा रही है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सभी तैयार हैं। नगर निगम की इस सक्रियता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि बारिश के मौसम में नागरिकों को राहत पहुंचाने में प्रशासन पहले से अधिक प्रभावी भूमिका निभाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article