फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक (SP) आरती सिंह के द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने की दिशा में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में उनके निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्यक्ष के नेतृत्व में traffic police थाना पुलिस द्वारा जनपद में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के दोपहिया/तीन पहिया व चार पहिया वाहनो का चालान किया गया। साथ ही यातायात नियमो का पालन करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
कार्यवाही के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नाबालिग चालकों के वाहन स्वामियों का 25000/- रूपये तक का किया गया चालान। यदि कोई नाबालिग (किशोर) मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करता है, जैसे बिना लाइसेंस के वाहन चलाना या लापरवाही से वाहन चलाना आदि कार्यवाही होने की बात सीओ सिटी ने कही।उन्होंने कहा कि किशोर को जो अभिवावक वाहन देंगे उन पर भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।