लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग और दलित समाज के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और सरकारी तंत्र पूरी तरह पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है।
श्याम लाल पाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रोफेसरों की नियुक्तियों में खुलेआम धांधली की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से नियुक्तियां की जा रही हैं, जिससे पिछड़े, दलित और वंचित वर्ग के योग्य अभ्यर्थियों के अधिकार छीने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह न केवल संविधान का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक न्याय की भावना पर भी सीधा हमला है।




