23 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

सपाईयों ने डा.लोहिया के पोलिंग एजेंट रहे मोहम्मद शमीम को किया सम्मानित, लिए हाल-चाल

Must read

फर्रुखाबाद: महान समाजवादी चिंतक डॉ0 राम मनोहर लोहिया की कर्मभूमि पर उनके के लोकसभा चुनाव 1963 व 1967 में उनका समर्थन व सहयोग के साथ ही चुनाव में उनके पोलिंग एजेंट रहे मोहम्मद शमीम खान (Mohammad Shamim) के कोठा पार्चा स्थित निवास पर सपा जिला महासचिव इलियास मंसूरी, साहित्यकार यश भारती डॉ0 रामकृष्ण राजपूत, मुजाहिद अंसारी महानगर अध्यक्ष युवजन सभा, कमल हसन महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, मो0 अकलीम खां उन्हें माल्यार्पण के साथ ही शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने कहा कि शमीम साहब द्वारा समाजवादी आंदोलन को पोषित कर मजबूती से खड़ा करने में जो सहयोग किया गया था वो अतुलनीय है, आज उनसे हम सब आशीर्वाद और दिशानिर्देश लेने आए हैं,। इस मौके पर डॉ0 रामकृष्ण राजपूत जी ने उन्हें अपनी स्वलिखित पुस्तकें भेंट की। वह पुस्तकें भी भेंट की जिनमें मो0 शमीम खान का लेख प्रकाशित हुआ है।

बातचीत के दौरान मो0 शमीम खान ने डॉ0 लोहिया सहित उस समय के समाजवादी नेता राज नारायण सिंह, कमांडर अर्जुन सिंह भदोरिया, कर्पूरी ठाकुर, जनेश्वर मिश्र, मनीराम बांगड़ी, मुलायम सिंह यादव, आचार्य कृपलानी सहित तमाम समाजवादी आंदोलन के पुरोधाओं की स्मृतियों का स्मरण किया। उन्होंने कह कि अब राजनीति बहुत महंगी हो गई है।

उसमें गरीबों का कोई स्थान नहीं है कोई आर्थिक रूप से कमजोर घर का आदमी आज के दौर में राजनीति नहीं कर सकता समाज के चंद चतुर दौलतमंद बिचौलियों ने राजनीति का व्यापारीकरण कर दिया, वंशवाद इसी का परीणाम है क्योंकि नए लोग उस रेस शामिल ही नहीं हो पाते अब ज्यादातर लोग राजनीति में निवेश कितना और फायदा कितना ये देखकर एक तरह का व्यापार रहे हैं जन सेवा का भाव बहुत कम रह गया है।

उन्होंने भविष्य में समाजवादी आंदोलन को धार देने एवं मजबूती देने के मंत्र भी दिए साथ ही अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बेहतर नेता बताया और उन्होंने आशीर्वाद स्वरुप कहा कि पीडीए आंदोलन बहुत ही निर्णायक साबित होगा और आने वाले समय में प्रचण्ड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article