फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर 15 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में महान वैज्ञानिक, मिसाइलमैन (Missile Man), भारत रत्न, भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जायेगी।
यह जानकारी देते हुए सपा के सह प्रवक्ता राधेश्याम सविता ने बताया कि इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी का आयोजन होगा। जिसका प्रभारी साजिद अली खान जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा को बनाया गया है। जिला अध्यक्ष के हवाले से कर मीडिया प्रभारी ने सभी पदाधिकारी, पूर्व जनप्रतिनिधियों व समाजवादी विचारों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।


