कन्नौज। पुलिस लाइन में आयोजित परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को परेड में सलामी दी गई। सलामी के बाद एसपी ने परेड का निरीक्षण कर पुलिस बल की तैयारियों और अनुशासन का जायजा लिया।
दौड़ लगवाकर परखी शारीरिक-मानसिक दक्षता
एसपी ने पुलिसकर्मियों की मानसिक और शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के उद्देश्य से दौड़ लगवाई। उन्होंने कहा कि चुस्त-दुरुस्त पुलिस बल ही बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित कर सकता है।
अनुशासन और एकरूपता के लिए टोलियां बनवाकर ड्रिल कराई गई। ड्रिल के दौरान कुछ खामियां पाए जाने पर एसपी ने आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर) को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए।
परेड के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों में उपयोग होने वाले उपकरणों को चलवाकर उनकी कार्यक्षमता की जांच की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उपकरण पूरी तरह उपयोगी रहे।
एसपी ने पीआरवी कर्मियों को सजग और सतर्क रहकर ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्वरित रिस्पॉन्स और सतर्कता से ही आम जनता का भरोसा पुलिस पर बना रहता है।
इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।






