जनपद में समय पूरा होने के बाद प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज गैर जनपद के लिए स्थानांतरित, यशवंत कुमार होंगे वजीरगंज के नए प्रभारी निरीक्षक
गोंडा: पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत जायसवाल ने एक बार फिर जनपद में तबादले की लिस्ट जारी करते हुए पांच निरीक्षकों को स्थानांतरित किया है। जिसके क्रम में Mankapur प्रभारी का तबादला अहम माना जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार एसपी ने पांच इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर करते हुए पुलिस लाइन में तैनात एक इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक को जिला मुख्यालय के अपराध शाखा में तैनात किया है।
तथा धानेपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह अब मनकापुर कोतवाली की जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात रहे यशवंत कुमार सिंह को वजीरगंज थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है। और कौड़िया थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को धानेपुर थाने का प्रभार दिया है। वहीं धानेपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार को कौड़िया थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही बताते चलें कि मनकापुर में नवागत प्रभारी निरीक्षक निर्भर नारायण के समक्ष कई चुनौतियां होंगी जिसके क्रम में विगत 27 जून को मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित रुद्रपुर समय मंदिर से दक्षिण रोड के बगल मिले महिला के शव के खुलासे के साथ कस्बे की जाम व्यवस्था, अवैध खनन आदि महत्वपूर्ण चुनौतियों से प्रभारी निरीक्षक को सामना करना पड़ेगा।
वहीं मनोज पाठक को मनकापुर से हटाने का अहम कारण उनकी उम्र हो सकती है, क्योंकि निरीक्षक मनोज पाठक अपने उम्र के 58वे वर्ष में पहुंच गए हैं,ऐसी स्थिति में थाने से उन्हें हटाकर ऑफिस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में जनपद में समय पूरा होने के कारण प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष कुमार मिश्र को गैर जनपद के लिए स्थानांतरित किया गया है।