उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन उरई में परेड की सलामी ली।
उन्होंने आरटीसी कैडेटों की पीटी और परेड का निरीक्षण करते हुए अनुशासन और नियमों का कड़ाई से पालन करने की नसीहत दी। इसके बाद एसपी ने आरटीसी ट्रेनिंग की बैरक व मैस परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
साथ ही पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का जायजा लेकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और अर्दली रूम के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेन्द्र बाजपेई समेत पुलिस लाइन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।