24.6 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

एसपी ने सड़क हादसे में घायलों को स्कॉट से पहुँचाया अस्पताल, वीडियो वायरल

Must read

औरैया। दिबियापुर बायपास पर हुआ था हादसा, तीन लोग हुए घायल

औरैया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सड़क हादसे (Accident) में घायल बाइक सवारों को ‘गोल्डन आवर’ के भीतर अस्पताल पहुँचाया, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर बायपास पर आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही औरैया के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वयं मौके पर पहुँचे और बिना देरी किए अपनी स्कॉट टीम की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। उनकी इस त्वरित कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसपी की गाड़ियों के काफिले को घायलों को अस्पताल ले जाते देखा जा सकता है।

एसपी की इस मानवीय पहल की लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। आमतौर पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन इस घटना ने पुलिस के मानवीय पक्ष को उजागर किया है।

लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिस इसी तत्परता से काम करे तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article