फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (late Mulayam Singh Yadav) की जयंती धूमधाम (birth anniversary) के साथ बनाएगी। जानकारी देते हुए सपा प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि जयंती कार्यक्रम सपा कार्यालय आवास विकास पर 22 नवंबर को मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल यादव के निर्देशन में 22 नवंबर को सुबह से कार्यक्रम होंगे इसके चलते फल वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा इसके बाद कार्यालय के सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन होगा।
कार्यक्रम का प्रभारी पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खान को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से सुबह दस बजे उपस्थित होने की अपील जिला अध्यक्ष की ओर से की गई है।


