फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कान्हऊ याकूबपुर गांव में समाजवादी (SP)अनुसूचित जाति जाति प्रकोष्ठ की मासिक बैठक (Meeting) जिलाध्यक्ष अमित कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में जिला संगठन की तरफ से प्रभारी के रूप में जिला उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र कठेरिया मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद कठेरिया ने कहा वर्तमान राजनीति में शोषित, वंचित, दलित और पिछड़ों का विकल्प सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी है।
आज की भाजपा की जातिवादी निरंकुश और दिशाहीन सरकार किस तरह से पिछड़े और दलितों पर अन्याय और अत्याचार कर रही है। दिन प्रतिदिन तमाम खुलासे हो रहे हैं। सरकारी भर्तियों में जातिवाद और भ्रष्टाचार चरण सीमा पर है। जातिवाद इतना हावी है कि जाति देखकर अपराधियों को सजा और पीड़ितों को न्याय दिया जा रहा है। पुलिस अपराधियों की भाषा में बात कर रही है। गरीब पीड़ितों को थाने और तहसीलों में भ्रष्टाचार का शिकार बनाया जा रहा है। जनता की जगह उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की योजनाएं बनाई जा रही है।
आज के समय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए नायक बनकर उभरे हैं जो शोषित और वंचित समाज की पीड़ित जातियों को जोड़कर उन्हें हिस्सेदारी और न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मौके पर समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित कठेरिया ने कहा कि अखिलेश यादव के संरक्षण में ही हमारा सम्मान सुरक्षित है। इस दौरान रणवीर सिंह, सर्वेश चन्द्र कठेरिया, कीरत कुमार, गिरीश चन्द्र, सुभाष चन्द्र, कौशल माथुर, रामशरण कठेरिया आदि पदाधिकारियों ने विचार प्रस्तुत किए तथा इस मौके पर बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।