– न्यायोचित निस्तारण के दिए निर्देश, थानों के चक्कर से परेशान लोगों को मिला भरोसा।
शाहजहांपुर: पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहे सवालों और पीड़ितों को बार-बार थानों के चक्कर लगाने की मजबूरी के बीच अब क्षेत्रीय लोगों की निगाहें पुलिस अधीक्षक पर टिकी हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) द्वारा एसपी कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रार्थना पत्रों का निष्पक्ष, समयबद्ध और न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। एसपी ने स्पष्ट कहा कि आमजन को न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


