फर्रुखाबाद: सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर निकले शिवभक्तों को राहत देने के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग की है। बेवर-फर्रुखाबाद मार्ग की बदहाल स्थिति और मार्ग पर बिखरी कंक्रीट व गड्ढों के चलते कांवड़ यात्रियों (kanwar passengers) को हो रही गंभीर परेशानियों को लेकर सपा नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग हाल ही में बना है, लेकिन शुरुआती बारिश में ही कई हिस्सों पर सड़क टूट गई है और जगह-जगह खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान यह मार्ग फर्रुखाबाद के अलावा इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मध्य प्रदेश व राजस्थान से आने वाले हजारों शिवभक्तों का प्रमुख रास्ता है।
सपा नेताओं ने बताया:
“कांवड़िए नंगे पांव चलकर मां गंगा में स्नान कर जल भरते हैं और अपने-अपने धार्मिक स्थानों के लिए रवाना होते हैं। रास्ते में गड्ढों और बिखरी कंक्रीट से उनके पैर घायल हो रहे हैं। कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।”
सपा प्रतिनिधियों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से कार्यदायी संस्था को मार्ग की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का आदेश दिया जाए, ताकि कांवड़ यात्रियों की आस्था और सुरक्षा दोनों का सम्मान बना रहे।